In the Nizamuddin Markaz case, Maulana Saad, the head of the Tabligi Jamaat who is running out of the grip of the Delhi Police, is getting screwed. The Crime Branch team of Delhi Police has questioned Maulana Saad's son for two hours. In the interrogation of Maulana Saad's son, the 20 people associated with Markaz have gone missing. Those who joined the Nizamuddin Markaz by defying the guidelines or are part of the management team of Markaz.
निजामुद्दीन मरकज मामले में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद पर शिकंजा कसता जा रहा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने मौलाना साद के बेटे से दो घंटे तक पूछताछ की है। मौलाना साद के बेटे से पूछताछ में मरकज से जुड़े उन 20 लोगों के गायब होने को लेकर की गई है. जो दिशानिर्देशों को धता बताकर निजामुद्दीन मरकज में जलसे में शामिल हुए थे या फिर मरकज की मैनेजमेंट टीम के हिस्सा हैं।
#MaulanaSaad #DelhiPolice #NizamuddinMarkaz